SWAYAM Plus Portal Registration : SWAYAM पोर्टल भारत सरकार ने “Study Webs of Active-Learning for Young Aspiring Minds” के रूप में जाने वाला कार्यक्रम शुरू किया है। Education policy के तीन कार्डिनल सिद्धांतों अर्थात् access, equity और quality को प्राप्त करने के लिए, रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले SWAYAM Plus Portal के जरिए बहुत से सर्टिफिकेट कोर्स ऑनलाइन किये जा सकते है। खास बात यह है की इस पोर्टल पर मौजूद कोर्स निशुल्क है इन्हे कोई भी कर सकता है। सिर्फ सर्टिफिकेट लेने के लिए 1000 रुपये का शुल्क देना होगा।
जिसका उद्देश्य सभी के लिए सर्वोत्तम शिक्षण व्यवस्था उपलब्ध कराना है जो शिक्षा से वंचित है उनके लिए भी. यह डिजिटल इंडिया और उन छात्रों के बीच की खाई को कम करने का एक सामूहिक प्रयास है जो डिजिटल क्रांति से अछूते हैं और अभी तक knowledge economy की मुख्यधारा में शामिल नहीं हुए है। इनके शिक्षक भी देश के उच्च संस्थानों के होते है।
SWAYAM Plus Portal क्या है ?
SWAYAM PRABHA छात्रों और उनकी पढ़ाई के बीच की खाई को कम करने की एक पहल है. यह 32 DTH चैनलों का एक समूह है जो पूरी तरह से GSAT-15 उपग्रह का उपयोग करके 24X7 आधार पर उच्च गुणवत्ता वाले शैक्षिक कार्यक्रमों(high-quality educational programmes) के प्रसारण के लिए समर्पित है. दिन में 5 बार दोहराए जाने वाले चार घंटे की कक्षा होती है, छात्रों को उनकी सुविधा का समय चुनने की अनुमति दी जाती है।
SWAYAM Plus Portal Registration & Login, Free Courses List की विशेषता
SWAYAM Plus Portal पर होस्ट किये जा रहे कोर्स का लाभी चार तरह से मिलता है –
1) वीडियो लेक्चर
2) सामग्री को आसानी से प्रिंट या डाउनलोड किया जा सकता है
3) परीक्षण और क्विज़ के माध्यम से स्व-मूल्यांकन परीक्षण करने के लिए विकल्प की उपलब्धता
4) किसी भी तरह के doubts को क्लियर करने के लिए online discussion forum भी है.
ऑडियो-वीडियो और मल्टी-मीडिया और अत्याधुनिक शिक्षा विज्ञान / प्रौद्योगिकी का उपयोग करके सीखने के अनुभव को समृद्ध करने के लिए कई कदम उठाए गए हैं।
SWAYAM Plus Portal Registration & Login, Free Courses List क्या इस पोर्टल के कोर्स को है सरकारी मान्यता
स्वयं पोर्टल भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया है। इससे शिक्षा निति के तीन सिंद्धातो access, equity और quality के लक्ष्य को हासिल करने के लिए बनाया गया है। इसलिए स्वयं पोर्टल के सर्टिफिकेट कोर्स को भारत सरकार मान्यता देती है। पोर्टल पर लगभग 203 संस्थानों की और से करीब 1185 कोर्स शामिल किये गए है। और आप बिना किसी खर्चे के पढाई कर सर्टिफिकेट ले सकते है। 390 कोर्स ऐसे है जिनको पूरा करने के बाद परीक्षा का कार्यक्रम किया जाता है।
SWAYAM Plus Portal कैसे होती है पोर्टल पर पढाई
स्वयं पोर्टल पर सभी कोर्स सिखने और पढ़ने की सभी सामग्री उपलब्ध है। पोर्टल पर स्व – मूल्यांकन परिक्षण और सामूहिक चर्चा भी शामिल है जो ऑनलाइन कराए जाते है। इस पोर्टल पर कंटेंट उपलब्ध करने के नेशनल कोऑर्डिनेटर, उजिसि, एआइसीटीइ, एनपीटीएल, सीएसी, एनसीएआरटी, एनआइओऍस आईआईएम बंगलुरु ये सभी संस्थाए है।
SWAYAM Plus Portal में आवेदन की प्रक्रिया। SWAYAM portal login
स्वयं पोर्टल ला लाभ लेने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप फॉलो करके आवेदन करना होगा।
Step 1 : SWAYAM की ऑफिसियल वेबसाइट यानी https://swayam-plus.swayam2.ac.in/ पर जाएं.

Step 2 : वेबसाइट के रजिस्टर विकल्प पर क्लिक करें.
Step 3 : उम्मीदवार या तो अपने सोशल मीडिया अकाउंट से लॉग इन कर सकते हैं या साइन अप कर सकते हैं.
Step 4 : अब साइन अप पर क्लिक करने के बाद, आपको सभी आवश्यक जानकारी भरनी होगी.
Step 5 : एक सत्यापन कोड आपके पंजीकृत ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा.
Step 6 : एक बार जब आप प्रदान किए गए स्थान में उस सत्यापन कोड को दर्ज कर लेंगे, तो आपका account तैयार हो जाएगा।
इस तरह आप SWAYAM Plus Portal रजिस्ट्रेशन और लॉगिन कर सकते है।
यह भी पढ़े :
☞ PM SHRI Yojana 2024 – 14,500 पुराने स्कूलों को किया गया अपग्रेड, जानिए पूरी प्रक्रिया