Lado Protsahan Yojana Online Registration: परिवार में बेटी के जन्म पर मिलेगा 2 लाख रूपए, यहाँ से करना होगा आवेदन!

Lado Protsahan Yojana Online रजिस्ट्रेशन 2024 : राजस्थान सरकार ने हाल ही में राजस्तान के गरीब घर की बेटियों केलिए खास योजना बनायीं है और इस को लाडो प्रोत्साहन योजना 2024  का नाम दिया गया है। भारतीय जनता पार्टी द्वारा शुरू की गई यह योजना राजस्थान की लड़कियों की मदद पर केंद्रित है। यह महिलाओं और लड़कियों को समर्थन देने के लिए एक विशेष योजना की तरह काम करेगी।

आप को बता दे की ये योजना अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और ईडब्ल्यूएस जैसे निम्न वर्ग की लड़कियों की मदद करती है। इस योजना के तहत सरकार लड़कियों को 200000 की सहाय करती है। और अगर आप भी इस Lado Protsahan Yojana Online Registration करना चाहते हो 2024 में तो निचे दिए गए सभी स्टेप्स को अचे से फॉलो करे।

Lado Protsahan Yojana 2024

लाडो प्रोत्साहन योजना राजस्थान की सरकार के द्वारा बनाई गई हे इस का लाभ राजस्थान की गरीब और बेटिया ले सकती हे।  इस योजना के अंतर्गत बेटियों को आर्थिक लाभ मिलता हे जिस से ओ अपना उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें एवं शादी के समय वह अपने माता-पिता के ऊपर लगे हुए बोझ को हल्का कर सके। इस योजना का लाभ सिर्फ राजस्थान की बेटियों कोही मिलसकता हे और ओ जब जन्म लेती हे तब से 21 सालकी होजाती हे तब तक इस का लाभ ले सकती हे।

योजना का नामराजस्थान लाडो प्रोत्साहन योजना
शुरू की गईअध्यक्ष ज्योति नाडा द्वारा
लाभार्थीगरीब परिवार की बेटियां
उद्देश्यआर्थिक सहायता प्रदान करना
लाभबेटी को 2 लाख रूपए
राज्यराजस्थान
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन/ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटजल्द ही लांच होगी
Lado Protsahan Yojana

Lado Protsahan Yojana Online registration

राजस्तान एक पिछड़ा राज्य है। उसका मुख्या कारन है वहांकी बंजर जमीं और डेव्लपमेंट नहीं होना। इस वजह से वहा के लोगो में सालो से लड़कियों के जन्म और उसकी देख रेख के चलते वहा कही सारे कुरिवाज चल रहे थे, परन्तु अब वहा की सरकार ने लोगो को जागृत करने केलिए कही सारी योजना ये बनायीं है इस में एक योजना है “Lado Protsahan Yojana “।  इस योजना का लाभ हरकोई बेटिया उठा सकती है।  इस योजना का लाभ लेने केलिए आप को ऑनलाइन आवेदन डालना पड़ेगा।  तो चलो देखते है कोन इस योजना का लाभ ले सकता है ? क्या पात्रता है और कैसे registration करना है। 

लाडो प्रोत्साहन योजना 2024 में किश्त किस प्रकार मिलती हैं?

लाडो प्रोत्साहन योजना 2024 के तहत किश्तों के माध्यम से आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इस योजना का उद्देश्य बालिकाओं के जन्म और उनकी शिक्षा को प्रोत्साहन देना है। योजना के तहत बालिकाओं को विभिन्न चरणों में राशि दी जाती है, जो इस प्रकार है:

  • कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर ₹6,000
  • कक्षा 9 में प्रवेश लेने पर ₹8,000
  • कक्षा 10 में प्रवेश लेने पर ₹10,000
  • कक्षा 11 में प्रवेश लेने पर ₹12,000
  • कक्षा 12 में प्रवेश लेने पर ₹14,000
  • व्यावसायिक पाठ्यक्रम के पहले और अंतिम वर्ष में ₹50,000
  • 21 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर ₹1,00,000

इस योजना के तहत आर्थिक सहायता सीधे बालिकाओं के बैंक खाते में भेजी जाती है। इस सहायता का उद्देश्य बालिकाओं की शिक्षा और उनके सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करना है

Lado Protsahan Yojana 2024 की पात्रता क्या है?

लाडो प्रोत्साहन योजना 2024 में आप लाभ लेना चाहते हो तो आप को इस पात्रता के बारे में यह जानना आवश्यक है:

  • यह योजना का लाभ सिर्फ राजस्थान में जन्मी बेटियों के लिए है।
  • इस योजना को आर्थिक रूप से वंचित परिवारों की बेटियों की सहायता के लिए बनाया गया है।
  • लड़की के जन्म के बाद ही आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • ऐ ध्यान में रखे की आवेदन करते समय सभी आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध हों।
  • इस योजना की पात्रता एससी, एसटी और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों से संबंधित परिवारों की बेटियों तक सीमित है।

Lado Protsahan Yojana 2024 के लिए आवस्यक दस्तावेज

Lado Protsahan Yojana का लाभ उठाने के लिए आपके पास राजस्थान राज्य सरकार की आवश्यकताओं के अनुसार निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए:

  • माता-पिता का आधार कार्ड
  • राशन पत्रिका
  • वोटर आई कार्ड
  • पते का प्रमाण
  • बेटी का जन्म प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र

अगर आपके पास उपरोक्त दस्तावेज हे तो आप इस योजना अक जभ उठा सकते है।

Lado Protsahan Yojana 2024 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे?

लाडो प्रोत्साहन योजना 2024 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करेने के किये आप को राजस्थान सरकार की guideline को फॉलो करना पड़ेगा कही सारे लोगो को ऑनलाइन आवेदन करने में परेशानी या होती हैं तो आप हमने बताये step-by-step process को फॉलो कर के आवेदन करे जिस से आप को online registration करने में कोई धिकत ना आये

राजस्थान सरकार ने अभी तक इस योजना के लिए कोईभी ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च नहीं की है

आधिकारिक वेबसाइट खुलने के बाद ही आप इस योजना का ऑनलाइन आवेदन कर पाओगे। जैसे ही यह ऑनलाइन आवेदन शरू होता हे हम आपको सूचित करेंगे।

इस बीच, यदि आप इस योजना का आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको इसे ऑफ़लाइन करना होगा।

इस के लिए अपने नजदीकी सार्वजनिक सेवा केंद्र पर जाएं और आवेदन पत्र मांगें।

सभी आवश्यक जानकारी ध्यानपूर्वक भरें और आवश्यक दस्तावेजों की फोटोकॉपी संलग्न करें जिस से भविष्य में कोई धिकत का सामना ना करना पड़े।

आवेदन पत्र उसी सेवा केंद्र पर जमा करें और इस का अपडेट भी आपको वही से मिलेगा।

उसके बाद आपके आवेदन की समीक्षा की जाएगी और सफल होने पर आपको योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।

तो इस तारा आप इस योजना का आवेदन कर सकते हे और लाभ उठा सकते है।

Lado Protsahan Yojana 2024 Helpline

यदि आप को इस योजना के बारे में कोई भी जानकारी और मदद की आवश्यकता हे तो आप निमन लिखित वेबसाइट एंड contact की डिटेल्स से ले सकते हे।

अभी तक इस योजना का कोई भी ऑफिसियल contact details सरकार द्वारा जारीकिया गया नहीं हे।